Posts

हक़ीक़त-ए-हाल

Image
~हक़ीक़त-ए-हाल~ यूं अजीब तरह से लोग बौखला रहे हैं अलविदा कहने में होंठ कपकपा रहे हैं जिंदा रहते जो ना मिले उनसे गिला नहीं गिला है जो मौत पर मजलिस लगा रहे हैं मेरी क़ब्र पर तुम नीम के पौधे लगाना रिश्ते- नातों की मिठास अब कड़वा रहे हैं दर्द सारा ज़ेहन का नदारद हो जाता गर वो कहते रुको जरा हम आ रहे हैं दवाइयां बेअसर हैं बगैर दुआओं के लेकिन अब तो फरिश्ते भी ख़ौफ़ खा रहे हैं सहारे की लाठियां सारी टूट चुकी हैं मगर सियासत की लाठियां बरसा रहे हैं खेल ख़ूब खेला खिलौना समझकर सबको अब अपने ही बेमौत मारे जा रहे हैं संजीव शाकिर ....................................................................✍️ INSTAGRAM- http://www.instagram.com/sanjeev_shaakir FACEBOOK-  http://www.facebook.com/sanjeevshaakir   YOUTUBE- https://youtu.be/vLT-KbE83os ....................................................................✍️

तो होली है !

Image
संजीव शाकिर सारी रंजिशें भूलकर गले लगाओ तो होली है यूं ही खिड़की पर देखकर मुस्कुराओ तो होली है रंग-ओ-गुलाल सा उड़ेंगे हमारे इश्क़ के क़सीदे 'मां' रहने पर भी शाम को घर आओ तो होली है यार-रिश्तेदार घर-परिवार हर जगह से फोन आए तुम किसी और नाम से घंटी बजाओ तो होली है रीमिक्स,पॉप पर बहुत थिरके होंगे पांव तुम्हारे अब जो फगुआ गाकर ठुमका लगाओ तो होली है बहुत चखी तुम्हारी जूठी बाइट मकाँ से दुकाँ तक अपने हाथ की बनी गुजिया खिलाओ तो होली है ग़ालिबन! सूरत-ए-हाल नहीं तुम्हारे बस में मगर ऐविं! इक-दूजे के रंग में रंग जाओ तो होली है दस्तरस में है शाक़िर तिरे फिर अलम की है बात क्या मैं नीर सा बहूं तुम नाव बन जाओ तो होली है संजीव शाकिर ....................................................................✍️ INSTAGRAM- http://www.instagram.com/sanjeev_shaakir FACEBOOK-  http://www.facebook.com/sanjeevshaakir   YOUTUBE- https://youtu.be/vLT-KbE83os ....................................................................✍️

इब्तिदा-ए-इश्क़

Image
इब्तिदा-ए-इश्क़ तुम्हारे दूर चले जाने से तुम्हें खोने का डर बना रहता है  क़रीब तुम बैठे भी रहो तो यक़ीनन मेरा घर बना रहता है तुझे ख़ौफ़ है किस बात का जान जब क़दम क़दम पर हूं साथ तेरे रख हौसला और फिर देख तू कैसे ये हसीं सफर बना रहता है महज़ बातों का मेरे ख़्याल छोड़ जरा जज्बातों पर भी गौर कर तक़लीफ़ो में भी जो साथ हो, बेशक वो हमसफ़र बना रहता है दरख़्तों की डालियां जो तुझे छांव देने के ख़ातिर हैं झुकी हुई वो मुस्कुरा लें कितना भी पर ग़ालिबन दर्द-ए-जिगर बना रहता है तू साथ है, मेरा अक्स बन कर और मेरे अश्कों में है घुली हुई हो हर्फ़ जुदाई की जैसे ही पलकों पर समंदर बना रहता है तेरे हुस्न पे मैं मायल हूं और तेरी सीरत का मैं कायल भी पिघलती मोम में भी जलने का, जलाने का हुनर बना रहता है पतझड़ ने जिन पेड़ों को उनकी पत्तियां लूट कर बेआबरू किया मौसम के करवट बदलते ही बसंत में वही शजर बना रहता है उन चार लोगों की है बिसात क्या?  यार! अब तेरे मेरे दरमियां जिनकी जुबां कितनी भी शक्कर हो पर दिल में ज़हर बना रहता है आ, तू पास आ, मिरे साथ चल, लिए हाथों में यूं ही हाथ मेरा तेरे जाने के बाद भी भीनी खुशबू का असर बना

अंदाज़-ए-बयाँ

Image
अंदाज़-ए-बयाँ सब कुछ लगा कर दाँव पर, हम ऐसे चाल हार गए अब क्या बरछी क्या कटार, वो जुबां से ही मार गए जीतने की ख़्वाहिश तो थी ही नहीं, कभी भी उनसे रंजिशें ग़ैरों  से की  और  अपने  सारे  यार गए इक फर्क है  मेरे और उनके  अंदाज़-ए-बयाँ में वो अब भी  इक राज हैं, मेरे सारे असरार गए तूफानों ने लहरों से  मिल कर ऐसी साज़िश रची कश्ती तिरे ख़ैर में  ना जाने कितने  पतवार गए अमूमन, तमाम शब मैं  इसी क़ैफ़ियत में रहता हूं बेज़ार हो क्यों? मिरे किस बात पर इतना ख़ार गए तुम्हारा यूं  हौले से  रुख़सत हो जाना  जायज़ है तुम्हें  ख़बर भी है, यहां  मेरे कितने  इतवार गए ................................................................................................... संजीव शाकिर केनरा बैंक, छपरा ....................................................................✍️ INSTAGRAM- http://www.instagram.com/sanjeev_shaakir FACEBOOK-  http://www.facebook.com/sanjeevshaakir   YOUTUBE- https://youtu.be/vLT-KbE83os ....................................................................✍️

मरासिम

Image
संजीव शाकिर न जाने कैसा है दर्द उसे, न जाने कैसी कराह है ख़ामोश बेशक है वो मगर, ये कारी रात गवाह है तेरे बदन से नहीं, तेरी रूह से है, ताल्लुक़ मेरा हाँ,तड़पता मैं भी हूं,तेरी जब भी निकलती आह है बेचैन हो उठता है दिल,तू जब भी मुब्तिला हो कहीं सुकूँ मिलता है ग़ालिबन,मिलती जब भी तुझे पनाह है महफ़ूज़ रहें तेरे अपने,मुक़म्मल हो हर ख़्वाब तेरा बस इतनी सी इल्तिजा है मेरी,इतनी ही परवाह है सुनो,अब छोड़ो ये सब,आओ उठो,चलो घर चलते हैं  दीया चौखट पर रखे,"मां" बस तकती हमारी राह है

तो मोहब्बत है !

Image
तो मोहब्बत है ! जुबां को कहना पड़े फिर इश्क़ कैसा ? आंखों से बयां हो, तो मोहब्बत है ! ग़ुरबत में सजदे लाज़िमी हैं मगर  उसकी भी दुआ हो, तो मोहब्बत है ! दार के दरवाजों से लेकर दरीचों तक सब, खुले के खुले रहते हैं। उसके दर पे दस्तक देने से भी,  वो गर मुझसे जुदा हो, तो मोहब्बत है ! समंदर के थपेड़ों ने डुबोई हैं, ना जाने, कितनी ही कश्तियां, फिर भी अब किसी कश्ती का दिल  बलखाती लहरों पे ही फ़िदा हो, तो मोहब्बत है ! जमीन पर टूट कर बिखरते हैं शाख़ों से पत्ते, आंधियों के चलने से। मगर मुरझायी कलियाँ, जब हवा के झोंकों से जवां हो, तो मोहब्बत है ! मेरी तक़लीफों को भी, कोई तक़सीम करे मगर, यह मुमकिन ही कहां लिए फिरते हैं, हंसी होंठो पे जो,  दिल उनका दुखा हो, तो मोहब्बत है ! संजीव शाकिर ....................................................................✍️ INSTAGRAM- http://www.instagram.com/sanjeev_shaakir FACEBOOK-  http://www.facebook.com/sanjeevshaakir   YOUTUBE- https://youtu.be/vLT-KbE83os ....................................................................✍️

रक़ीब

Image
उससे मिलने को तो, वो, उसके घर जाती है मैं, गली से भी जो गुज़रू, तो मुक़र जाती है कुछ तो बेहतर होगा, यक़ीनन उसमें, मुझसे मैं तुझ पर मरता हूँ, तू, उसपे मर जाती है ख़्वाब में भी कभी उसे, यूं, बेरिदा नहीं किया है नज़ाकत तेरी, जो, दिल में, उतर जाती है मेरी,  तक़दीर में,  लिखा है,  राएगाँ होना पर "आह" जो निकले तिरी, आंखे भर जाती हैं तू चाहे मुक़र्रर कर, कोई भी ताज़ीर, मुझे   मेरे हम्द में, हर बार तू, सज-संवर जाती है तुझे अब और जानने की, ख्वाहिश ही नहीं है भुलाऊं कैसे, इस ख़ौफ़ से, रूह डर जाती है मेरे जनाजे के सफ़र से, है, क्या फ़रक उसे जैसे वक़्त गुज़रता है, वो भी, गुज़र जाती है यूं छोड़ कर उसे, वापस आने से पहले, मैं खड़ा रहता हूं वहीं, जहां तक, नज़र जाती है किसी ग़ैर से गुफ़्तगू तिरी, जो देख ले शाकिर रात की चढ़ी, एक झटके में, उतर जाती है  ................................................................................ बेरिदा = घूंघट के बिना राएगाँ = बर्बाद ताज़ीर = सज़ा हम्द = ख़ुदा की तारीफ मुकर्रर करना = तय कर देना, सुना देना . ....................................................................

जज़्बात

Image
तड़प बेशक उठती है, शाम को, तेरे घर जाने के बाद अब हाथ हिलाकर क्या होगा, यूं रेल गुजर जाने के बाद यक़ीनन मेरे सिवा और भी हैं, तुम्हारे चाहने वाले अंजुमन-ए-आरज़ू है कि, लौट आना, मगर जाने के बाद क्या कहा, अब नहीं मिलोगे, कोई फर्क नहीं पड़ता तुमको  चल झूठी, आओगी तुम, क़ब्र पर, मेरे मर जाने के बाद परवाह है, उनकी ही हमें, जो ख़ुद ग़ैरों में मशग़ूल हैं महफ़िलों में, तन्हा-तन्हा हैं, मुझसे बिछड़कर जाने के बाद मेरे ख्वाबों की दुनिया न जाने कब उसे झूठी लग गई ऐतबार होगा, बेशक उन्हें, इनके बिखर जाने के बाद तय नहीं हो पाता सफ़र, अमूमन, दो पलकों के दरमियान क्या ख़ाक, मंज़िल मिलेगी अब, पटरी से उतर जाने के बाद क्यों दिल नहीं लगता, ज़रा भी, तू ज़रा सा, मुंह जो मोड़ ले दुनियां दफ़न कर चलता बनूं, दिल करे, दफ्तर जाने के बाद संजीव शाकिर केनरा बैंक, तेलपा छपरा।। ....................................................................✍️ INSTAGRAM- http://www.instagram.com/sanjeev_shaakir FACEBOOK-  http://www.facebook.com/sanjeevshaakir   ....................................................................✍️ संजीव शाकिर

बैंकवा में का बा.....

Image
का बा... बैंकवा में का बा... मेहरारू पंजाब में बाड़े  लड़का पढ़त बा दिल्ली मा  हम ससुरा रांची में बानी  का रखल बा जिनगी मा  ई भागदौड़ धूपाधापी  जिव के बड़का जंजाल भइलबा जन्मभूमि बिहार रहिल,  जिंदगी ससुरा बंगाल भइलबा का बा...इहवां... दुई रोटी के चक्कर में  भारत भ्रमण पर निकलल बानी  जमा निकासी लोन सोन के  चक्रव्यूह में जकड़ल बानी  बीबी, बच्चा, गांव, देश  छोड़ छाड़ पगलायल बानी  सरकारी नौकरी के लाने बैंकवा में आयल बानी ना तो बैंकवा में का बा का बा हो, रउवा तो तीसन साल से बानी,  कुछ मीलल... का ट्रांसफर... उ तो मिलबे करी, और कुछ ना मिलल,  आंय, ना मिलल... मिलबो ना करी पासबुक, डी-डी, एफडी छपतय छपतय मरजाईब हम   हे चाचा,ले जा हो, केकर है,  गला फार चिल्लाईब हम  येतनव पे जब ना सुननी  तब धीरे धीरे बौराईब हम  ऊ दिन बबुआ दूर नईखे  जब फोटू में टग जाईब हम   रख लिहा "दू" मिनट के मौन फिर...   राम नाम सत्य है... लॉगिन डे, महा लॉगिन डे  कौनव ना कौनव दिन बा रोज बुड़बक बनइके पॉलिसी चिपकावा  अउर का तू करबा दोस  एसआईपी जीवन बीमा कै  कोर बैंकिंग से टक्कर बा जमा-निकासी में का रखल बा  इहां फौरन ट्रिप के

क्यूँ.....?

Image
हर बार "क्यूँ" का जवाब,आख़िर "क्यूँ" नहीं होता  बेशक क़रार है मुझे,पर दिल को सुकूँ नहीं होता मंडराते रहते हैं जो बादल,चांद की चाहत में  टूटकर,यूं,जमीं पर गिरना महज़ जुनूँ नहीं होता  हर घड़ी ख़तरे में रहता है मेरा रेत का महल  लहरें ढहा जाती जो साहिल रूबरू नहीं होता   अपना रिश्ता भी वैसा है,जो है शाख़ का शजर से वो खड़े रहें हम कट जाए,हां बस यूं नहीं होता ख़ैर भूलें सारी बातें,फ़क़त इतना याद रखें  गर ज़ख्म अपने ही लगाएं फिर वो रफ़ू नहीं होता …...................................................🖋️ संजीव शाकिर केनरा बैंक, छपरा …...................................................🖋️ ....................................................................✍️ INSTAGRAM- http://www.instagram.com/sanjeev_shaakir FACEBOOK-  http://www.facebook.com/sanjeevshaakir   YOUTUBE- https://youtu.be/2QM595mwscI ....................................................................✍️ संजीव शाकिर                                                         

हाल-चाल ?

Image
परवाह कब थी उसे जो मेरा हाल-चाल पूछती और कुछ नहीं तो सीने में जलता मशाल पूछती मेरी फ़िक्रमंदी से तो उसकी बेफिक्री बेहतर जो फुर्सत होती उसे तो बेशक बेमिसाल पूछती और सुनाइए कैसे हैं? खैरियत! सब पूछते हैं ये गवारा नहीं था,तो कम से कम इंतकाल पूछती ख़ुमारी में भी शुमार था,यूं बेहिसाब जिक्र तेरा वो भूल गई होगी,वरना,ब-ख़ुदा कमाल पूछती यूं तो नहीं मनाती "दिवाली" बारूद जलाकर वो हां मगर,गोरे गाल पर लगे,लाल गुलाल पूछती …...................................................🖋️ संजीव शाकिर केनरा बैंक, छपरा …...................................................🖋️ ....................................................................✍️ INSTAGRAM- http://www.instagram.com/sanjeev_shaakir FACEBOOK-  http://www.facebook.com/sanjeevshaakir   YOUTUBE- https://youtu.be/2QM595mwscI ....................................................................✍️ संजीव शाकिर

सियासत

Image
सियासी महकमे से उड़ती ख़बर है  जवां महफ़िलो पर अब पैनी नज़र है  यूं तो मजलिस लगी वोट के नाम पर  अब तो मुलाकात भी क़तई ज़हर है  गुफ्तगू  जो  भी  थी  सरेआम हो गई अब कहां,किसे,कुछ भी खोने का डर है  गांव की गलियां तक रफू हो रही थी  यहां  चौराहे  से  घूरता  शहर  है कौन करे उंगली सियासतदानों को हैं जो काबिल उनका अपना घर है  इब्तिदा-ए-इश्क़ की इंतिहा हो गई जो ख़ुद के ना हुए मेरे हमसफ़र हैं गरेबाँ झाँकूं जरा भी हुकूमत का  कालिख ढकती एक सफेद चादर है  हैरत में है "माचिस" देखकर शहर को जब जुबाँ से निकलती आग की लहर है  लाचार लहजे ने लाजवाब कर दिया वादे अच्छे थे फिर यह कैसा कहर हैं वो वहां बैठे तुम्हें देख रहे "शाकिर" अंजान बने रहना दस्तूर-ए-दहर है …...................................................🖋️ संजीव शाकिर केनरा बैंक, छपरा …...................................................🖋️ ....................................................................✍️ INSTAGRAM- http://www.instagram.com/sanjeev_shaakir FACEBOOK-  http://www.facebook.com/sanjeevshaakir   YOUTUBE- https://youtu.b

हूं ऊ ऊ ऊ उ उ उ म म म म म.......

Image
वो कहती है, हूं ऊ ऊ ऊ उ उ उ म म म म म....... .🤔🤫🤭 दुनिया की चाहे लगी हो वाट हर शय की अपनी खड़ी हो खाट तकलीफों का अंबार है तो क्या ? खुशियों का त्योहार है तो क्या ? चाहे कुछ भी पूछो आप उसका है बस एक जवाब..... वो कहती है, हूं ऊ ऊ ऊ उ उ उ म म म म म....... .🤔🤫🤭 चांद सितारे होंगे अंबर में जब लेना एक न देना दो है नन्हीं नन्हीं खुशियों में जीना मुतमइन है वो, मयस्सर जो है क्या था कल में, कल में है क्या ? सीखो उससे, जीना है क्या ? कल की फिकरों को, कल देखेंगे उसको तो बस, जीना है आज चाहे कुछ भी, पूछो आप उसका है, बस एक जवाब..... वो कहती है, हूं ऊ ऊ ऊ उ उ उ म म म म म....... .🤔🤫🤭 बड़े-बड़े मसले सुलझाती है बिन कुछ बोले, बिन मुंह खोले वो तितली जैसी इतराती है सपनों के, रंग-बिरंगे पर खोलें उसकी दुनिया में जो भी जाए उसी का बस होकर रह जाए संग मुस्काती हंसती गाती, पर चले मर्जी उसकी, उसी का ठाठ चाहे कुछ भी पूछो आप उसका है बस एक जवाब..... वो कहती है, हूं ऊ ऊ ऊ उ उ उ म म म म म........🤔🤫🤭 बिन मद्यसार की मदिरा है वो वो है पैमाना सदाक़त की साथ हो फिर सोगवारी कैसी नज़ीर है वो तो बरकत की होली की रंगत है