तो होली है !
संजीव शाकिर सारी रंजिशें भूलकर गले लगाओ तो होली है यूं ही खिड़की पर देखकर मुस्कुराओ तो होली है रंग-ओ-गुलाल सा उड़ेंगे हमारे इश्क़ के क़सीदे 'मां' रहने पर भी शाम को घर आओ तो होली है यार-रिश्तेदार घर-परिवार हर जगह से फोन आए तुम किसी और नाम से घंटी बजाओ तो होली है रीमिक्स,पॉप पर बहुत थिरके होंगे पांव तुम्हारे अब जो फगुआ गाकर ठुमका लगाओ तो होली है बहुत चखी तुम्हारी जूठी बाइट मकाँ से दुकाँ तक अपने हाथ की बनी गुजिया खिलाओ तो होली है ग़ालिबन! सूरत-ए-हाल नहीं तुम्हारे बस में मगर ऐविं! इक-दूजे के रंग में रंग जाओ तो होली है दस्तरस में है शाक़िर तिरे फिर अलम की है बात क्या मैं नीर सा बहूं तुम नाव बन जाओ तो होली है संजीव शाकिर ....................................................................✍️ INSTAGRAM- http://www.instagram.com/sanjeev_shaakir FACEBOOK- http://www.facebook.com/sanjeevshaakir YOUTUBE- https://youtu.be/vLT-KbE83os ....................................................................✍️